nojv 1743064457 dZvuNq

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। प्रैक्टिस के दौरान उनका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है। उनकी जगह बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को टीम में शामिल किया गया है। वहीं लैथम की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल टीम की कमान संभालेंगे। दोनों टीमें 29 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाएगा। टॉम नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए थे
दरअसल, लैथम को इस हफ्ते नेट पर बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी। एक्स-रे के बाद पता चला कि उनके हाथ में फ्रैक्चर है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि, उन्हें कम से कम चार हफ्ते मैदान से दूर रहना होगा। हेनरी निकोल्स रिप्लेस करेंगे, घरेलु टूर्नामेंट से वापसी की
हेनरी निकोल्स अभी तक 78 वनडे मैच खेल चुके है। उन्होंने अपने काफ में आई चोट के बाद छह पारियों में पांच अर्द्धशतक बनाकर घरेलू क्रिकेट से वापसी की है। वे इस मैच में लैथम की जगह बल्लेबाजी करेंगे। बल्लेबाज विल यंग भी दूसरे-तीसरे मैच से बाहर
इस बीच सलामी बल्लेबाज विल यंग अपनी प्रेगनेंट पत्नी जेनिफर बर्मिंघम के साथ रहने के लिए दूसरे और तीसरे वनडे मैच से बाहर रहेंगे। यंग शनिवार को नेपियर में सीरीज का पहला मैच खेलेंगे। जिसके बाद उनकी जगह कैंटरबरी के नए बल्लेबाज राइस मारिउ को शामिल किया जाएगा, जिन्हें पहली बार टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज अपने नाम की
न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया था। जिसके बाद टीम ने 4-1 से सीरीज को जीत लिया। बुधवार को वेलिंग्टन में कीवी टीम ने 129 रन का टारगेट 10 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। ——————————– स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़े- SRH Vs LSG फैंटेसी-11:ट्रैविस हेड को कप्तान और निकोलस पूरन को उपकप्तान चुन सकते हैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का सातवां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदाबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदरबाद में खेला जाएगा। पढ़े पूरी खबर-

By

Leave a Reply