टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने राइजिंग राजस्थान के तहत हुए जिले से संबंधित एमओयू को धरातल पर उतारने को लेकर गंभीरता दिखा रही है। इस मामले को लेकर संबंधित विभागों की बैठक लेकर अधिकारियों से चर्चा की और सभी विभागों को एमओयू की क्रियान्विति के लिए परस्पर सामंजस्य और सतत मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि राइजिंग राजस्थान सरकार की प्राथमिकता है इसलिए निवेशकों से संबंधित विभाग सीधा संवाद बनाए रखें, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि आवंटन के प्रकरणों का निस्तारण, मॉनिटरिंग एवं अन्य स्वीकृतियां सरलता से हो। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय जैन ने बताया कि टोंक जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत 185 एमओयू हुए थे। उनमें से 20 प्रारंभ हो चुके है। निर्माण स्तर पर 54 कार्यरत है। भूमि आवंटन को लेकर 27 एमओयू प्रगतिरत है। बैठक में एडीएम रामरतन सौकरिया, रीको के एमडी सीताराम मीणा, विद्युत विभाग के एसई केएल पटेल, सीएमएचओ डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी, सीडीईओ सुशीला करनानी, जिला उद्योग अधिकारी रमाकांत शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।