टोंक शहर के पुरानी टोंक थाना इलाके में बाबरों का चौक के पास बुधवार रात को एक गोवंश के लहूलुहान हालत में मिलने पर लोगों में रोष फैल गया। जैसे ही यह सूचना लोगों में फैली तो बड़ी संख्या में बीजेपी, गौ-रक्षक आदि लोग मौके पहुंचे और नाराजगी जताते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
करीब 10 मिनट में ही पुरानी टोंक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया और पशु चिकित्सक को बुलाया। बाद में डॉक्टर पहुंचा और गोवंश का इलाज किया। लोगों का कहना था कि किसी ने इस गोवंश पर हथियार से हमला किया है। भाजपा नेता तरुण टिक्कीवाल ने बताया कि लोगों से बुधवार रात करीब साढ़े बजे सूचना मिली कि एक गाय लहूलुहान हालत में पड़ी है। उसको पीछे की तरफ घाव है। यह घाव हथियार का है। बाद में लोगों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। बाद में पुरानी टोंक थाना प्रभारी नेमीचंद गोयल मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना से मौके पर पहुंचे चिकित्सकों के दल ने मौके पर ही गोवंश का मौके पर ही इलाज भी किया। लोगों ने डॉक्टरों को बुलाकर करवाया इलाज
उधर मौके पर पहुंचे मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों का भी कहना है कि गोवंश के लहूलुहान हालत में देख कर उसका प्राथमिक उपचार की कोशिश की गई थी। इसी बीच पुलिस और कुछ अन्य लोग आये। उन्होंने डॉक्टरों को बुलाकर उसका इलाज करवाया। थाना प्रभारी नेमीचंद गोयल ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी। पुलिस का मानना है कि इस मवेशी पर किसी ने धारदार हथियार से हमला किया या फिर किसी हादसे से भी गोवंश की इस तरह की चोट आई होगी है। इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
टोंक में गोवंश लहूलुहान मिलने पर लोगों में आक्रोश:हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग, समझाइश के बाद माने गोसेवक
