विधानसभा में प्रदेश का बजट बुधवार को पारित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई घोषणाएं की। इसमें टोंक जिले को कई सौगातें मिली। मालपुरा विधायक और जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के क्षेत्र को कई सौगात दी गई है। बजट पारित करने के दौरान टोंक जिले को नई सड़कों, सड़कों की मरम्मत आदि विकास कार्यों के लिए करोड़ों का बजट मिला है। इसमें मुख्य रूप से सरकार ने 15 करोड़ की लागत से रामसिंहपुरा से थली मोड़ तक, नारेडा से काचरिया सहित टोडारायसिंह की विभिन्न सड़कों के कार्य करवाने की घोषणा की है। टोंक में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की संपत्तियों को निजी क्षेत्र के सहयोग से कार्यशील बनाया जाना प्रस्तावित किया है। उप जिला अस्पताल टोडारायसिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनियारा में बेड क्षमता में बढ़ाई जाएगी। नासिरदा में गौण कृषि मंडी की स्थापना करने की सौगात सरकार ने दी है। हालांकि यह बजट टोंक जिले के लोगों के लिए बहुत ज्यादा विकासशील नहीं है। फिर से देवली-उनियारा, टोंक, निवाई विधानसभा क्षेत्रों के लिए कोई विशेष बजट नहीं मिला है। लोगों को आज उम्मीद थी कि आज पहले जो डिमांड अधूरी रही थी उसे सरकार पूरी कर देगी, लेकिन जलदाय मंत्री चौधरी के क्षेत्र के अलावा कोई खास बजट नहीं मिला। यह उम्मीदें जो रही अधूरी
इस बार बजट पारित के दौरान से टोंक जिले को कई उम्मीदें थी। इसमें टोंक विधानसभा में सबसे बड़ी मांग रेल का आधा बजट और भूमि अवाप्ति की स्वीकृति। तो देवली में ट्रॉमा अस्पताल। निवाई में नगर पालिका को क्रमोन्नत कर नगर परिषद बनाने समेत 350 से ज्यादा करोड़ की सड़कों की मांग। यह उम्मीदें फिर से अधूरी रही। इसके अलावा सबसे बड़ा संकट रोजगार का है। निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर टोंक में ज्यादा नहीं है। इसके लिए बड़े संस्थान खोलने, टोंक के नमदा व्यवसाय को विश्वस्तर पर पहचान और मार्केट दिलाना भी शहर वासियों की जरूरत है। नगर परिषद क्षेत्र में गंदे तालाब, नालों से छुटकारा दिलाने की भी लोगों की बड़ी मांग है।
