टोंक में जिला मुख्यालय समेत जिले के अधिकांश हिस्सों में फिर जमकर बारिश हुई है। बीते 24 घंटे में मंगलवार सुबह 8 बजे तक औसत बारिश करीब 58 MM हुई हैं। जबकि इससे पहले के 24 घंटे में औसत 29 MM बारिश हुई थी। बीते 24 घंटे में हुई बारिश में सबसे बारिश ज्यादा बारिश साढ़े 5 इंच (136 MM) टोरडी सागर में हुई है। इसके अलावा अन्य जगह भी बारिश हुई है। हालांकि बारिश का यह आंकड़ा सोमवार के मुकाबले मंगलवार को डेढ़ गुणा है। वहीं इस सीजन में दूसरी बार बीसलपुर बांध में भी पानी का जल स्तर बढ़ा है। बीते 24 घंटे में बांध में 3 सेमी पानी की आवक हुई है। ऐसे में बांध का जल स्तर बढ़ा है। मंगलवार सुबह बांध का जल स्तर 312.50 RL मीटर दर्ज हुआ है। उधर मंगलवार को फिर से आसमान में बादल छाये हुए है। बारिश होने के आसार बने हुए है। वहीं अधिकतम तापमान भी सोमवार के मुकाबले मंगलवार को थोड़ा बढ़ने के आसार बने हुए है। सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था। मंगलवार को यह 2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार बने हुए है। वहीं न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। बीते 24 घंटे की तरह न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस रहा है। सबसे ज्यादा बारिश टोरडी सागर में 136 MM दर्ज हुई
जिले में बीते 24 घंटे में मंगलवार सुबह 8 बजे तक औसत बारिश करीब 58 MM हुई है। इसमें आधा दर्जन से ज्यादा रेनगेज सेंटरों पर डबल डिजिट में बारिश दर्ज हुई है। इनमें सबसे ज्यादा बारिश टोरडी सागर के रेनगेज सेंटर पर 136 MM दर्ज हुई है। इसके अलावा चांदसेन 130 MM, माशी में 25 MM, पीपलू 32 MM, दूनी 55 MM , देवली में 39 MM बारिश हुई है । इसी कें साथ जिले में इस सीजन में जिले की निर्धारित औसत बारिश 654.94 MM के मुकाबले आज सुबह 8 बजे तक औसत बारिश 196.75 MM हो चुकी है। यानि कि करीब 58 MM बारिश बीते 24 घंटे में चुकी है। ऐसे में अब तक इस सीजन में 35.22 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जबकि सोमवार सुबह तक 21.22 प्रतिशत बारिश हुई है। उधर बीते 24 घंटे में हुई बारिश से बीसलपुर बांध को छोड़कर जिले के 30 बांधों में कुल भराव के मुकाबले करीब साढ़े तीन प्रतिशत पानी की आवक हुई है। इसी के साथ अभी बीसलपुर बांध को छोड़कर अन्य बांधों में 35.22 प्रतिशत पानी है। 15 जून तक इन बांधों में कुल भराव का 24 .37 प्रतिशत था। बीसलपुर बांध क्षेत्र में 15MM बारिश हुई
बीसलपुर बांध क्षेत्र बीते 24 घंटे में महज 15MM बारिश हुई है और इसके जल भराव क्षेत्र में भी बारिश हुई है। साथ ही भराव क्षेत्र में तेज बारिश होने से बांध का जल स्तर भी बढ़ा है। मंगलवार सुबह बांध का जल स्तर 3 सेमी बढ़कर 312.50 आरएल मीटर है। वहीं अभी बांध में कुल भराव क्षमता 38.703 टी एम सी के मुकाबले 20. 053 टीएमसी पानी है। यानि कि बांध में अभी 51 प्रतिशत से ज्यादा पानी है। बीसलपुर बांध क्षेत्र में इस सीजन में अब तक 171 MM बारिश हो चुकी है।
टोंक में 58 एमएम बारिश हुई:बादल छाने से मौसम हुआ सुहावना, बीसलपुर बांध में 3 सेमी बढ़ा जल स्तर
