टोंक जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन की रोकथाम को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार रात से बुधवार अलसुबह 5 बजे तक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर छापेमारी करते हुए 15 ट्रैक्टर-ट्रॉली मय बजरी के, 2 लोडर, 3 बाइक जब्त की है। वहीं अवैध बजरी खनन में लिप्त मिले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे बजरी माफियाओं हड़कंप मच गया। कई बजरी माफिया तो पुलिस देखकर भाग छूटे। इस मामले को लेकर अलग-अलग थानों में 10 मुकदमे दर्ज किए है। यह कार्रवाई SP विकास सांगवान के आदेशानुसार गठित पुलिस टीमों ने बनास नदी और उसके आसपास के क्षेत्रों में की है। इस कार्रवाई में 6 थाना प्रभारियों के साथ पुलिस टीमे थे। इनमे करीब 100 पुलिसकर्मी थे। कार्रवाई से मची अफरा-तफरी
SP विकास सांगवान ने बताया जब्तशुदा वाहनों और खनन में काम ली जा रही इन मशीनों की कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है। यह कार्रवाई वजीरपुरा, लहन पालड़ा और बनास नदी से सटे अन्य क्षेत्रों में की गई, जो कि लंबे समय से अवैध खनन गतिविधियों के लिए शिकायत के दायरे में रहे हैं।
पुलिस ने मंगलवार रात से बुधवार अलसुबह तक प्लानिंग करके इन क्षेत्रों में कई जगह छापे मारे, जिससे माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई और कई खनन माफिया अपने वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 8 को गिरफ्तार कर लिया है। 4 थानों की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
इस विशेष अभियान में टोंक जिले की 4 थाने मेहंदवास, सदर, पीपलू, झिराना और शहर कोतवाली की टीमें शामिल रही। मेहंदवास थाना अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, सदर थाना अधिकारी जयमल सिंह राठौड़, पीपलू थाना अधिकारी उदयवीर सिंह, झिराना थाना प्रभारी और कोतवाल भंवरलाल वैष्णव खुद मौके पर मौजूद रहकर पुलिस टीमों के साथ अभियान को सफल बनाया।

Leave a Reply