टोंक| कोतवाली थानांतर्गत गुलजार बाग इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने तीन मासूम पोतों व उनकी मां (बहू) पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। रोने-पीटने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी के गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया। थानाधिकारी बीएल वैष्णव ने बताया कि गुलजार बाग के रहने वाले अब्दुल हफीज ने अपने मंझले बेटे रेहान की पत्नी फाहिजा (35) तीन बच्चों सालिक (5), साद (3) और सऊद (1) पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इससे चारों गंभीर रुप से घायल हो गए। पता चला पैसे व मकान को लेकर हुए विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था। पुलिस ने आरोपी दादा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका बेटा उससे पैसे मांगता है और झगड़ा करता है। पड़ोसियों का कहना है आरोपी का परिवार व पड़ोसियों से भी आए-दिन झगड़ा होता रहा है।