1003031031 1745166443 yunXFo

अवैध मादक पदार्थो से लेकर अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए गठित DST को रविवार को S P ने लाइन हाजिर कर दिया है। इस टीम में इंचार्ज हरीमन मीणा समेत दस सदस्य थे। इस मामले की जांच SP विकास सांगवान ने निवाई DSP मृत्युँजय मिश्रा को सौंपी है। उधर इस कार्रवाई को लेकर पुलिस स्टाफ और लोगों में चर्चा हो रही है कि आख़िरकार जिले में अपराधों को लेकर जिस उद्धेश्य से इस टीम का गठन किया गया था, उसी टीमड्यूटी में लापरवाही बरती है। यूँ कहे कि इस टीम ने अपराधियों से सांठ- गांठ कर निजी लाभ उठाया है। ज्ञात रहे कि जिले में अवैध मादक पदार्थो, अवैध बजरी खनन, जुआ- सट्टा आदि को रोकने के लिए लंबे समय से DST का गठन कर रखा है। इसके इंचार्ज हरिमन मीणा थे। टीम में इंचार्ज समेत 10 सदस्य थे। इस टीम की कार्यशेली को लेकर SP को गत दिनों से शिकायत मिल रही थी। सूत्रों के अनुसार इस टीम ने उच्चाधिकारियों से छुपाकर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों का साथ दिया। इसकी शिकायत SP को मिल रही थी। टीम की बढ़ती शिकायतों लेकर SP विकास संगवान ने गंभीरता से लिया और अपने स्तर पर शिकायतों को दिखवाया। इसमें पूरी टीम की भूमिका संदिग्ध पाई गई। उसके बाद पूरी टीम को ही लाइन हाजिर कर दिया।

By

Leave a Reply