Site icon Raj Daily News

टोयोटा ग्लैंजा के सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे:प्रीमियम हैचबैक में CNG के साथ 30.61km/kg का माइलेज, कीमत ₹6.90 से शुरू

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ग्लैंजा को अपडेट कर दिया है। कंपनी की इस पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार सभी वैरिएंट्स- E,S,G और V में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर्स के लिए फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग शामिल हैं। इससे ये कार अब पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। कंपनी का दावा है कि कार CNG ऑप्शन के साथ 30.61km/kg का माइलेज देती है। इसके साथ ही टोयोटा ने एक नया ‘प्रेस्टीज पैकेज’ भी लॉन्च किया है। 31 जुलाई तक मिलने वाले इस पैकेज में आपको डोर वाइजर, क्रोम और ब्लैक कलर के एसेंट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग, रियर लैंप गार्निश, ORVM और फेंडर के लिए क्रोम गार्निश, रियर स्किड प्लेट, इल्युमिनेटेड डोर सिल्स और लोअर ग्रिल गार्निश एसेसरीज के रूप में मिलेगी।

Exit mobile version