कोतवाली थाना पुलिस ने 2 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सिंटेक्स तिराहे पर ट्रकों से बैटरी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुई बैटरी बरामद कर ली हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया- हीरालाल पुत्र हेमचंद्र कलाल निवासी थाणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की उसका ट्रक सिंटेक्स तिराहे के पास स्थित ननोमा पेट्रोल पंप पर खड़ा था। 14 जुलाई को ट्रक के पास जाकर देखा। ट्रक में लगी 2 बैटरी के साथ जैक और पाने नहीं थे। बैटरी और पाने चोरी हो गए थे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया- मामले की जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ने एएसआई हरिसिंह, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र, सोहन सिंह, पंकज और हरीश की टीम ने खोजबीन की। पुलिस ने आरोपी बंशीलाल (48) पुत्र शंकर मनात मीणा निवासी धरिया फला गुमानपुरा और हीरालाल (35) पुत्र रामजी बरंडा निवासी थाणा रेडा फला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी हुई 2 बैटरी बरामद कर ली हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।