Site icon Raj Daily News

ट्रक और कार में भिडंत, आठ लोग घायल:दो गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद किया जयपुर रैफर, ट्रक और कार में हुई थी आमने-सामने की भिडंत

whatsapp image 2024 07 16 at 91003 am 1721101942 9MDAC6

रेनवाल जोबनेर सड़क मार्ग पर आज सुबह 6 बजे तहसील कार्यालय के सामने कार और ट्रक की भिड़ंत में कार सवार आठ लोग गम्भीर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल हुए दो घायलों को डॉक्टर ने जयपुर रेफर कर दिया। जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से जयपुर एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई प्रहलाद बाजिया ने बताया कि कार में आठ लोग सवार थे जो मध्य प्रदेश के रहने वाले है ये लोग खाटू श्याम के दर्शन कर के एमपी लौट रहे थे। रेनवाल जोबनेर मुख्य सड़क पर सामने से रहे ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। जिस में कार सवार आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से रेनवाल उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दो घायलों की तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर ने उन्हे जयपुर रेफर कर दिया हैं। घायलों में एमपी के इंदौर जिला के रहने वाले योगेश कुमार (32), मंजू बाई (60) निवासी खटवाड़ी जिला इन्दौर, सुधीर कुमार (22), शगुन बाई (64), कविता बाई (38), रीता बाई (42),पायल (20), विवेक कुमार(18) वर्ष शामिल थे। पुलिस ने इन के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी हैं। हालांकि मंजू बाई और कविता बाई के अलावा सभी को सामान्य चोट लगी हैं। जिनका उप जिला अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि ये सभी लोग 14 तारीख को एमपी इंदौर से खाटू श्याम दर्शन के लिए निकले थे। आज सुबह ही ये लोग जल्द एमपी के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन रास्ते में दुर्घटना होने और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर इन्हे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई हैं।

Exit mobile version