c0a810ec cd95 4d50 84be f43c929e0d3d1749351359446 1749360163

धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सागरपाड़ा चेक पोस्ट पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 14 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। उसके भाई और बहन घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा के परी चौक निवासी दीपक अपनी दोनों बहनों मनीषा और दीपा के साथ बाइक से झांसी जा रहा था। सागरपाड़ा चेक पोस्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। थाने के एएसआई होरीलाल मीणा ने बताया कि हादसे में मनीषा (14) की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक (19) और दीपा (12) घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने लड़की के शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। परिजनों को सूचना दी गई है।

Leave a Reply