हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से लूटपाट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर से मोबाइल, रुपए और यूपीआई के जरिए पैसे निकालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि यह घटना 29 जून की रात की है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर प्रमेन्द्र कुमार (50) श्रीगंगानगर जा रहा था। हनुमानगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन के बाहर वह चाय पीने के लिए रुका। चाय पीकर जब वह ट्रक की ओर जा रहा था, तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने प्रमेन्द्र से मारपीट कर उसका मोबाइल और 12 हजार रुपए छीन लिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने ड्राइवर के मोबाइल से UPI के जरिए 8 अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर 5 हजार रुपए और निकाल लिए। थानाधिकारी सुभाष कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली। पुलिस ने मनीष कुमार उर्फ नोडी (19) और कृष्ण उर्फ किशन उर्फ डेढ़िया (20) को गिरफ्तार किया है। दोनों हनुमानगढ़ टाउन के रहने वाले हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है। इस मामले में एएसआई राजवीर सिंह और कॉन्स्टेबल पवन कुमार की विशेष भूमिका रही।
ट्रक ड्राइवर से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार:UPI से पैसे निकाले, मोबाइल और रुपए छीने
