Site icon Raj Daily News

ट्रक से डीजल और टायर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:टॉप-10 अपराधियों में शामिल आरोपी को मनियां पुलिस ने दबोचा

486c0e8b 7198 4963 9cf0 fdeafd9178421751959120100 1751962145 ZPW53h

धौलपुर की मनियां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मालवाहक ट्रक से डीजल और टायर चोरी के मामले में वांछित टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण और वृत्ताधिकारी राजेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी रामनरेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत (29) पु​त्र राजेन्द्रसिंह, निवासी जलालपुर थाना मनियां तौर पर हुई है। आरोपी ने 12 अप्रैल 2025 की रात को वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामला नंबर 140/2025 धारा 303(2), 317 बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया है। चोरी हुए माल की बरामदगी के लिए आरोपी से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामनरेश मीना, हैड कॉन्स्टेबल हरिओम, कॉन्स्टेबल वीरसिंह और कॉन्स्टेबल विजय सिंह की टीम शामिल थी।

Exit mobile version