नॉन कंपाउंडिंग (डिजीटल) चालान के लिए वर्चुअल कोर्ट नहीं होने के चलते ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स को परेशानी होने लगी है। ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन का कहना है कि वाहन के संबंध में कोई भी कागज नहीं होने के कारण न तो उनकी फिटनेस हो रही है और ना ही परमिट बन रहे हैं। प्रवक्ता राजीव त्रेहन ने बताया कि दो सप्ताह पहले एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि दल इस समस्या को लेकर डीसीपी ट्रैफिक से मिला था। उन्होंने कहा कि इन चालानों को वर्चुअल कोर्ट देखेगा और ऐसे मामलों में सभी निर्णय यही कोर्ट करेगी। लेकिन अभी तक यह कोर्ट कार्यरत नहीं है और उसमें काम-काज नहीं हो रहा। इसी संबंध में एसोसिएशन की एक बैठक हुई और उसमें डीसीपी ट्रैफिक से दुबारा मिलकर इस समस्या का स्थाई समाधान करवाने का निर्णय लिया।