whatsapp image 2025 03 14 at 91412 am 1741924087 ZgJOPg

उदयपुर में जगदीश चौक स्थित हेमराज राष्ट्रीय व्यायाशाला ​के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर में गुरुवार बीती रात धमाके के साथ जोरदार आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास लोगों ने तुरंंत फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। सूरजपोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि होलिका दहन के दौरान आतिशबाजी से ट्रांसफार्मर के तारों में आग लगी। जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। इससे आसपास एरिया में बिजली गुल हो गई। इधर, तेज आग की लपटें देख मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी। रातभर लाइट नहीं आने से लोग परेशान होते रहे। ​

By

Leave a Reply