डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के आसियावाव गांव में एक अज्ञात युवक का शव खेतों में ट्रांसफॉर्मर पर लटका मिलने के मामले में मृतक युवक की 5 दिन बाद पहचान हो गई। मृतक पश्चिम बंगाल का रहना वाला था। गुजरात मजदूरी के लिए निकला था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिछीवाड़ा थाने के एएसआई नरसिंह ने बताया कि 21 जुलाई को आसियावाव में लाला पुत्र नानजी भगोरा के खेतों के बीच में स्थित ट्रांसफॉर्मर पर युवक का शव लटका हुआ था। युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया था। पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी थी। शुक्रवार को मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी बबलू पुत्र शंकर सारण के रूप में हुई है। बबलू अपने दोस्तों के साथ पश्चिम बंगाल से मजदूरी करने के लिए गुजरात जाने के लिए निकला था। वहीं ट्रेन से गायब हो गया था। पुलिस ने डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।