dhw19g 1752677309 AdTvSr

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से हराकर जिम्बाब्वे में चल रही टी-20 की ट्राई सीरीज में जीत से शुरुआत की है। वहीं, जिम्बाब्वे से पहला मैच 5 विकेट से जीतने वाली साउथ अफ्रीका को पहली हार झेलनी पड़ी है। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल के पहले स्थान पर आ गई है। सीरीज में हिस्सा ले रही तीनों टीमों को आपस में 2-2 मैच खेलने हैं यानी कि हर टीम 4 मैच खेलेगी। हरारे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 152 रन पर ऑलआउट हो गई। मैट हेनरी और जैकब डफी ने 3-3 विकेट झटके। कीवियों की ओर से टिम रॉबिन्सन ने 57 बॉल पर नाबाद 75 रन बनाए। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अफ्रीका ने 51 रन बनाने में गंवाए 4 विकेट
174 रन का टारगेट चेज कर रही साउथ अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। टीम को आखिरी 8 ओवर में 73 रनों की जरूरत थी। लेकिन, अफ्रीकी टीम ने आखिरी 4 विकेट 51 रन बनाने में गंवा दिए। 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर डेवाल्ड ब्रेविस 35 रन बनाकर आउट हुए। तब साउथ अफ्रीका का स्कोर 101/6 था। ब्रेविस को मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा। रन चेज की खराब शुरुआत, 50 के अंदर 3 बैटर्स आउट
साउथ अफ्रीका ने रन चेज में खराब शुरुआत की। टीम ने 50 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर लौन डेर प्रिटोरियस 27, रुबिन हरमन एक और रीजा हेंड्रिक्स 16 रन बनाकर आउट हुए। सेनुरन मुथुस्वामी भी 7 रन ही बना सके। लगातार विकेट गंवाती रही साउथ अफ्रीका
रन चेज में साउथ अफ्रीका की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। टीम की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। जो अफ्रीकी टीम की पहली हार का कारण बना। मैट हेनरी और जैकब डफी ने 3-3 विकेट झटके। इश सोढ़ी को 2 सफलताएं मिली। मिचेल सैंटनर के खाते में भी एक विकेट आया। यहां से न्यूजीलैंड की पारी… कीवियों की खराब शुरुआत, ओपनर्स पावरप्ले में आउट
टॉस हारकर बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 27 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। तीसरा ओवर डाल रहे लुंगी एनगिडी ने 16 बॉल पर 22 रन बनाकर खेल रहे ओपनर टिम साईफर्ट को सेनुरन मुथुस्वामी के हाथों कैच कराया। अगले ओवर में क्वेंन मफाका ने ड्वोन कॉन्वे को प्रिटोरियस के हाथों स्टंप कराया। यहां कीवियों का स्कोर महज 35 रन था। मिडिल ओवर्स में भी विकेट गंवाती रही टीम
नंबर-3 पर उतरे टिम रॉबिन्सन ने एक ओर से पारी संभाली, लेकिन टीम ने मिडिल ओवर के फेज में लगातार विकेट गंवाए। डेरिल मिचेल 5 रन, मिचेल हेय 2 रन और जिमी नीशाम शून्य पर आउट हुए। एक समय टीम ने 70 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। रॉबिन्सन-बेवोन की पार्टनरशिप ने स्कोर 173 पहुंचाया
70 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद रॉबिन्सन को बेवोन जैकब्स का साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 63 बॉल पर नाबाद 103 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम स्कोर 173 रन पहुंचा दिया। ——————————————— टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… टी-20 वर्ल्ड कप में बढ़ सकती है टीमों की संख्या; WTC में 2 टीयर सिस्टम की मंजूरी संभव सिंगापुर में गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की चार दिवसीय एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होगी। इसमें 2 टीयर टेस्ट सिस्टम, T20 वर्ल्ड कप का विस्तार और नए सदस्यों की मंजूरी के बारे में बात होगी। बैठक में ICC चेयरमैन जय शाह और नए CEO संजोग गुप्ता होंगे। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply