img 20240712 wa0026 1720753950 ShA81a

करीब 9 दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के धींगडिया में हुए ट्रिपल मर्डर के मामलें में पुलिस ने 5 जनों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो नाबालिग को निरूद्ध किया है। पुलिस ने इस मामलें में प्रवीण, पुनीत पुत्र रामवतार, सांवरमल पुत्र नेतराम, सरोज पत्नी रामवतार, सिलोचना पत्नी पवन को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी एक ही परिवार के है। गौरतलब है कि आरोपियों ने 9 जून को जमीनी विवाद को लेकर खेत में काम रहे अपने ही परिवार के लोगों पर कुल्हाड़ी, लाठियों और सरियों से हमला कर दिया था। जिसमें बाबूलाल (50), उसकी पत्नी सरिता व पुत्र सोनू की मौत हो गई थी। वहीं दो अन्य घायल हो गए थे। पहले बेटे, फिर पिता और मां की मौत हुई थी। मारपीट के दौरान बाबूलाल और सोनू गंभीर घायल हो गए थे। दोनों को सूरजगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोनू को मृत घोषित कर दिया था। वहीं बाबूलाल की झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल तथा सरिता की इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई थी।

By

Leave a Reply