चौथ का बरवाड़ा के जयपुर- सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर बलरिया रेलवे फाटक पर एक किशोर बिलासपुर- बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गया। इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया और 500 मीटर के दायरे में टुकड़े फैल गए। इसके कारण काफी देर तक उसकी पहचान नहीं हो पाई। बाद में कपड़ों एवं अन्य चीजों के आधार पर उसकी पहचान दीपांशु (17) पुत्र महावीर कोली निवासी चौथ का बरवाड़ा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार- प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा नजर आ रहा है। बिलासपुर- बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन से हुआ हादसा जानकारी के अनुसार- शाम करीब 7:10 बजे सवाई माधोपुर की ओर से आ रही बिलासपुर- बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में एक किशोर आ गया। ट्रेन की गति काफी तेज होने के कारण शव रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह बिखर गया। जिसके चलते काफी देर तक उसकी पहचान नहीं हो पाई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। साथ ही रेलवे फाटक बंद होने से रेल यातायात के साथ-साथ सड़क मार्ग भी करीब 15 से 20 मिनट तक प्रभावित रहा। काफी देर बाद मौके पर स्थानीय पुलिस के जवान पहुंचे। करीब आधा घंटा तक शव के टुकड़ों को जगह से इकट्ठा किया गया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Reply