भीलवाड़ा में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है। बीती देर रात एक युवक जोधड़ास रेलवे फाटक के निकट ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद घायल युवक को एंबुलेंस से मांडल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया। पुलिस ने मृतक की पहचान भीलवाड़ा की शारदा ड्रीम सिटी निवासी अंकित (34) पिता ओमप्रकाश मालपानी के रूप में की। उसके परिवार में दो बेटियां है। मृतक प्राइवेट जॉब करता था और उसके पिता की भी इसी कॉलोनी में जनरल स्टोर है। परिजनों ने बताया कि उनकी रात को 7:30 बजे अंकित से अंतिम बार बात हुई थी और उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ था। थाने से फोन आने पर उन्हें हादसे की जानकारी मिली। हालांकि परिजनों का कहना है कि अंकित घर से करीब 10 किलोमीटर दूर एक्सीडेंट स्पॉट तक कैसे पहुंचे, इसकी जांच होनी चाहिए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।