b730c999 7aa2 4b93 9cf3 94d89fbe1986 1742290898 fTRm7p

ट्रेन में बीकानेर पुलिस की गिरफ्त से एक बदमाश चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी आकाश उस समय भागा, जब पुलिसकर्मी नींद में थे। इधर, ये घटना सामने आने के बाद बीकानेर आईजी ओम प्रकाश ने आरोपी को ला रहे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बीकानेर आईजी ओम प्रकाश ने बताया कि आकाश को अवध-आसाम एक्सप्रेस से हरियाणा से बीकानेर लाया जा रहा था। रास्ते में पुलिसकर्मी सो गए। इस पर आकाश ने पुलिसकर्मियों के नींद आने पर इसका फायदा उठाया और हथकड़ी उठाकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार जब ट्रेन लालगढ़ स्टेशन से 20 किलोमीटर पहले कानासर गांव के पास पुलिसकर्मी की आंख खुली तो पता चला कि आरोपी आकाश वहां से फरार हो चुका है। आरोपी को 1 हेड कॉन्स्टेबल और 4 कॉन्स्टेबल लेकर आ रहे थे। चोरी के दो मामलों में सजा
आकाश पर चोरी के दो मामले दर्ज है। इसमें एक मामला चूरू के कोतवाली का है जबकि दूसरा मामला पिलानी के थाने का है। दोनों ही मामलों में आकाश को सजा हुई थी। उस पर हरियाणा में भी चोरी का मामला है। जिसकी पेशी में उसे लाइन पुलिस के जवान लेकर गए थे। हैरानी की बात ये है कि पुलिस सिपाही इतनी नींद में थे कि बंदी ने हाथ में लगी हथकड़ी भी खोल ली और इसकी भन पुलिसकर्मियों को भी नहीं लगी। इधर, घटना के बाद एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर नाकेबंदी की गई है। आईजी की ओर से इस घटना की जांच के आदेश दिए गए है। वहीं आस-पास के जिला एसपी से बात कर अलर्ट रहने को कहा गया है।

By

Leave a Reply