accdb6af 8838 409e 81dd a6ba673d3e5c1751448025433 1751456180 rNqnCZ

धौलपुर में बुधवार को दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर एक हादसा हुआ। विरोंदा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात युवक चलती ट्रेन से गिर गया। युवक ग्वालियर से आगरा जा रही ट्रेन में सवार था। संतुलन बिगड़ने से ट्रेन से नीचे गिरने के कारण युवक के सिर, हाथ और पैरों में चोटें आईं। रेलवे फाटक संख्या 469 पर तैनात गेटमैन रामकिशन गुर्जर ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। धौलपुर सदर से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी मुकेश राजपूत और पायलट सिनोद ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल धौलपुर में भर्ती कराया गया। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। अस्पताल प्रशासन आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।

Leave a Reply