1734d46d ce59 44ec a6b8 948d236d63931721815064203 1721819784 RkjRN8

रोहिड़ा थाना क्षेत्र के बुझेला के पास चलती ट्रेन से नीचे गिरकर यात्री घायल हो गया। यात्री को इलाज के लिए स्वरूपगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोई यात्री रेलवे लाइन के पास बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश कुमार टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। यात्री की हालत चिंताजनक होने पर पुलिस ने एम्बुलेंस 108 की मदद से उसे इलाज के लिए आबूरोड के सरकारी अस्पताल रवाना किया, लेकिन वहां हालात चिंताजनक होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। जिस पर एम्बुलेंस 108 की मदद से सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। रोहिताश कुमार ने बताया कि पूछे जाने पर यात्री ने उसका नाम जयपुर निवासी किशनलाल बताया है। यात्री के पूरी तरह होश में आने के बाद सही जानकारी मिल सकेगी। यात्री के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी हालत लगातार चिंताजनक होने के कारण उसे सिरोही अस्पताल से रेफर कर दिया। जिस पर एम्बुलेंस 108 की मदद से उदयपुर के लिए रवाना किया गया। हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश कुमार ने बताया कि यात्री किस ट्रेन से गिरा, इस बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। जांच के बाद पता चल सकेगा।

By

Leave a Reply