Site icon Raj Daily News

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री श्रमिक की मौत:गुस्साए श्रमिको ने फैक्ट्री के बाहर टायर जला कर किया विरोध , मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक फैक्ट्री श्रमिक की सड़क हादसे में मौत हो गई। श्रमिक की मौत से गुस्साए फैक्ट्री के अन्य मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी श्रमिकों की मांग है कि मजदूर की आर्थिक स्थिति खराब है और उसके घर में कोई कमाने वाला नहीं है। इसलिए उसे उचित मुआवजा दिया जाए। मुआवजा नहीं मिलने पर उन्होंने उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। पिछले करीब तीन से घंटे से अधिक समय से मजदूरों का प्रदर्शन जारी है। मामला मंगरोप थाना क्षेत्र का है। यहां नेशनल हाईवे 48 पर गुवारडी के सामने सांवरिया टैक्स फैक्ट्री में जितेंद्र पिता नारायण सिंह कानावत ( 45) मजदूरी करता है। आज करीब 11 , 12 बजे के बीच फैक्ट्री से समोडी चौराहे पर बाइक सवार जितेंद्र को एक ट्रेलर ने इस टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रेलर चालक फरार हो गया। घटना के बाद गुस्साए श्रमिक फैक्ट्री के बाहर इकट्ठे हो गए। इनका आरोप है कि आज जितेंद्र फैक्ट्री गया था। वहां फैक्ट्री मैनेजर ने माल खराब होने के चलते उसे फैक्ट्री से निकाल दिया। इस दौरान वो बाइक लेकर कहीं जा रहा था। सामोडी चौराहे के निकट एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद बड़ी संख्या में वहां लोग इकट्ठा हो गए। जब फैक्ट्री मजदूरों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने फैक्ट्री के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। दोपहर बाद मजदूरों ने टायर जला कर विरोध किया और मुआवजे की मांग की। सूचना मिलने पर मंगरोप थाना प्रभारी विवेक हरसाना मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मजदूरों से समझाइश शुरू की। फिलहाल मजदूरों द्वारा प्रदर्शन जारी है।

Exit mobile version