Site icon Raj Daily News

ट्रेलर से ट्रेलर की टक्कर में दो लोग घायल:दूनी में ग्रेनाइट से भरा ट्रेलर दूसरे ट्रेलर से टकराया, जेसीबी से निकाला

राजस्थान के दूनी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम संथली मोड़ के पास एक ट्रेलर आगे चल रहे दूसरे ट्रेलर से टकरा गया। हादसे में ट्रेलर चालक रामनाथ और परिचालक गुमान सिंह घायल हो गए। रामनाथ भीलवाड़ा के मांडलगढ़ के धनजी का खेड़ा का रहने वाला है। वह हादसे में ट्रेलर में बुरी तरह फंस गया था। उसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। परिचालक गुमान सिंह मुकनगढ़ मांडलगढ़ का निवासी है। पीछे वाले ट्रेलर में ग्रेनाइट भरा हुआ था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ग्रेनाइट के पत्थर खिसक कर ट्रेलर की ट्रॉली को तोड़ते हुए केबिन से टकरा गए। इस वजह से ट्रेलर का केबिन पिचक गया और चालक स्टेरिंग में फंस गया। घाड़ थाना प्रभारी हरिराम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। उन्होंने दूनी थाना पुलिस को सूचित किया। घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से देवली अस्पताल ले जाया गया। हादसे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया।

Exit mobile version