8748bc51 2938 4964 bdb9 3cbb462aac0c 1721042182992 P5eFZ6

धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र के बराई गांव में नरेगा कार्य के दौरान पौधे लगा रहे एक युवक को पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घायल हुए युवक को इलाज के लिए बसेड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे धौलपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में मृतक युवक मुनीम (25) पुत्र पूरन सिंह को लेकर पहुंचे साथी मजदूरों ने बताया कि सोमवार को युवक बराई गांव में नरेगा कार्य के दौरान पौधारोपण कर रहा था। जैसे ही युवक एक पौधा लगाने के बाद दूसरा पौधा लगाने के लिए आगे बढ़ा तो पीछे से तेज गति से आते ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। युवक को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया घटना के बाद मौके पर मौजूद साथी मजदूर युवक को लेकर बसेड़ी अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल लाते वक्त घायल युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित करते हुए उसके शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया और पुलिस को सूचना दी।

By

Leave a Reply