shivpura 1750519973 9EsG5V

पाली में नील गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से 26 साल के ड्राइवर की मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। शिवपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल किशनलाल कुड़ी ने बताया कि सोजत सिटी निवासी 26 साल का मदनलाल पुत्र कानाराम भील शुक्रवार देर रात खेत से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इस दौरान थाना क्षेत्र में झूपेलाल-धागड़वास रोड पर ट्रैक्टर के आगे अचानक नील गाय आ गई। नील गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक लगाए तो ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर नीचे दब गया। देर रात को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर को हटाकर मृतक का शव निकलवाकर सोजत हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जिसका शनिवार को पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply