टोंक सदर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात में शामिल दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी किया गया ट्रैक्टर मय ट्रॉली को भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा किया है। सदर थाना प्रभारी जयमल ने बताया कि 26 मई को कचोलिया शकूरपुरा निवासी कालू नायक ने थाना सदर टोंक में रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि उसका ट्रैक्टर मय ट्रॉली के महेन्द्र गुर्जर को किराए पर दिया था। ट्रैक्टर सवाई माधोपुर रोड स्थित महेन्द्र की दुकान के सामने खड़ा था। रात में चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ले गए। चोरी होने का पता दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने पर चला। पुलिस ने मुखबीर, सीसीटीवी कैमरे आदि की मदद से आयोपियों को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने 5 जुलाई को जगदीश पेट्रोल पंप से एक और ट्रैक्टर चोरी करना कबूला है। इसके अलावा बम्बोर रोड से एक ट्रॉली और कुछ मोटरसाइकिलें भी चुराने की बात स्वीकार की है। दोनों आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमांड में लिया गया है। उनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपी रोहित गुर्जर (19), निवासी बम्बोर थाना सदर टोंक और कन्हैया बैरवा (22) निवासी तारण थाना सदर टोंक हैं। इनके एक और साथी अजय बैरवा निवासी चन्दलाई की तलाश जारी है। आरोपियों को पकड़ने और माल बरामदगी में रामबिलास और शंकरलाल की विशेष भूमिका रही। इनको थानाधिकारी जयमल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम में हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, गिर्राज, रामबिलास, लखपत सिंह और शंकरलाल शामिल थे।