Site icon Raj Daily News

ट्रैक्टर चोर को पुलिस ने 20 दिन बाद दबोचा:चुराया वाहन किया जब्त, आरोपी से पूछताछ जारी

whatsapp image 2025 06 16 at 31358 pm 1750131185 PnK6aW

बाड़मेर जिले की चौहटन पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर का को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चुराया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस चोर से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। टीम ने ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार चौहटन सांवलोर हरजीयाणियों की ढाणी निवासी गिरधारीराम पुत्र हनुमानराम ने 23 मई को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमकें बताया कि मेरे घर के आगे खड़े ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। चौहटन थानाधिकारी राजूराम ने बताया- ट्रैक्टर चोरी स्थल का मौका मुआयना किया। मौके से सबूत जुटाए। थाना स्तर पर टीम बनाकर जिले में नाकाबंदी करवाई गई। एएसआई पाबूराम मय टीम ने तकनीकी व सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। संदिगध चिमाराम पुत्र मंगलाराम निवासी सारला बाखासर को डिटेन कर पूछताछ करने पर आरोपी चिमाराम ने गांव सांवलोर से रात में ट्रैक्टर चोरी करना कबूल किया। टीम ने आरोपी की निशानदेही पर चुराया ट्रैक्टर बरामद कर लिया। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है। कार्रवाई कांस्टेबल रमेश कुमार, तगाराम, देवाराम और ओमप्रकाश शामिल रहें।

Exit mobile version