whatsapp image 2024 07 15 at 152803 1721043980 TlyDKA

बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने ट्रैक्टर मय ट्रॉली चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चुराए ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद कर लिया है। पुलिस चोर से अन्य चोरी की वारदातों और सहयोगी को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ एक मामला पचपदरा थाने में पहले से दर्ज है। पुलिस के अनुसार गिड़ा चैनपुरा महेचान निवासी देवाराम पुत्र पनाराम ने 13 जुलाई को पुलिस थाना पचपदरा में रिपोर्ट दी थी। रिफायनरी मदीना होटल के पास टायर पिंचर की दुकान है, जिसके सामने ट्रैक्टर खड़ा था। उस दिन निजी काम से बालोतरा गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने ट्रैक्टर मय ट्रोली चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर के मुताबिक थाना स्तर पर स्पेशल टीम बनाकर मौका मुआयना किया। वहां आसपास लोगों से पूछताछ की गई। तकनीकी आधार पर संदिग्ध एक व्यक्ति को डिटेन कर पूछताछ की गई। आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी करना कबूल किया गया। आरोपी सकाराम पुत्र सुरमानाथ निवासी कनाना, जसोल को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त किया गया। आरोपी से चोरी में शामिल सहयोगियों और अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके खिलाफ पचपदरा थाने में एक मामला पहले से दर्ज है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल नेमाराम, नेमीचंद और रामस्वरूप शामिल रहे।

By

Leave a Reply