दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके के हाड़ौली गांव में मजदूरी कर ट्रैक्टर में बैठकर घर लौट रही एक महिला मजदूर की उसी ट्रैक्टर के नीचे कुचलने से मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही अन्य मजदूरों को उतारकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से महिला को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना पर परिजन एवं बड़ी संख्या में लोग अस्पताल की मॉर्च्युरी पर पहुंचे और महिला मजदूर के शव को क्षत-विक्षत देखकर हंगामा कर दिया। उन्होंने पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार करते हुए पुलिस थाने के लिए पैदल कूच किया। जहां पुलिस थाने के सामने धरना कर लापरवाह ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी व आर्थिक मदद दिलाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम करवाने को राजी हुए। पुलिस ने बताया कि मृतका के पति इन्द्रचंद सैनी निवासी मंडावर गांव ने मामला दर्ज करवाया कि सोमवार को सुबह उसकी पत्नी कुसुमलता (40) अन्य महिलाओं के साथ बनावड़ के हाड़ौली गांव में मजदूरी करने गई थी। जहां से वापस टैक्टर में बैठकर घर आ रही थी> ट्रैक्टर के चालक की लापरवाही से तेजगति एवं लापरवाही से उसकी पत्नी कुसुमलता सैनी उछलकर गिर गई और ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनपुट: अमन शर्मा