75ed339f 8462 48da b587 e1c780f77c961748515409329 1748519251 H5V6N7

चूरू जिले के रतनगढ़ में एनएच 11 पर जयपुर पुलिया के पास एक स्कॉर्पियो और पशु चारे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के बाद बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। टोल एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने बताया कि हादसे के समय स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ी थी। उसके पीछे एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रही पशु चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली स्कॉर्पियो से टकरा गई। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो पीछे की तरफ सरक गई और बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। घायलों की पहचान भरतियों की ढाणी निवासी मघाराम (74) और सांवरमल प्रजापत (18) के रूप में हुई। टोल एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। सांवर मल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मघाराम का इलाज अभी जारी है। पुलिस मौके पर पहुंची और पशु चारे से भरे वाहन को थाने ले गई। हालांकि, अभी तक इस घटना को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Leave a Reply

You missed