88f702c8 3778 43f1 a334 c1132e44f8f01721718997353 1721729641 QOSiPX

हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसपी सुमित मेहरड़ा की पहल पर धौलपुर जिले में ऑटो से एक्स्ट्रा सीट हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। ऑटो से एक्स्ट्रा सीट हटाने के साथ ही उन्हें क्षमता से अधिक सवारियों को नहीं बैठाने के लिए पाबंद किया जा रहा है। एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर चलाई जा रहे अभियान को लेकर ट्रैफिक इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने बताया कि ऑटो से होने वाले सड़क हादसों में क्षमता से अधिक यात्री होने के मामले सामने आते हैं। जिस वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए एसपी के निर्देश पर ऑटो में ड्राइवर सीट के बगल में लगी हुई एक्स्ट्रा सीट को हटवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिस अभियान के तहत 70 से अधिक ऑटो से एक्स्ट्रा सीट हटाई गई हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर ऑटो थ्री व्हीलर होते हैं, लेकिन ऑटो ड्राइवरों द्वारा एक्स्ट्रा सीट लगाकर ऑटो में 5 से 6 सवारियां भरी जाती हैं। जिस वजह से हादसे सामने आते हैं। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि हादसों को कम करने के उद्देश्य से ऑटो में ड्राइवर की साइट वाली दोनों सीटों को हटाया जा रहा है। जिसके साथ सभी ऑटो ड्राइवर को क्षमता से अधिक सवारियां नहीं बैठने के लिए भी पाबंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्देशों की अवहेलना करने पर टेंपो ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By

Leave a Reply

You missed