कोटा ग्रामीण के बुढादित थाना क्षेत्र पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ।
सुबह 5:00 के लगभग इंदौर से आ रहे टेंपो ट्रेवलर कि आगे चल रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए वहीं तीन से चार लोगों की मौत हो गई। यह सभी लोग इंदौर से करौली गोद भराई के फंक्शन कर वापस लौट रहे थे। सड़क हादसा चंबल पुल के पास होना बताया जा रहा है जिसमें सुरेश सोनी गीता सोनी अनिल की मौत हुई है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि आज सुबह 5:00 से 5:30 बजे के बीच दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर टेंपो ट्रैवलर आगे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए मौके पर पुलिस पहुंच गई थी सभी घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply