1003334430 1750167921 3asZsq

टोंक के मेहंदवास थाना इलाके में नेशनल हाईवे 52 पर मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रॉला की चपेट में आने से बाइक सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया। करीब 15 मिनट बाद मेहंदवास पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे को करीब आधा घंटा वन-वे करके किसान के शव को एम्बुलेंस से सआदत की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया। ट्रॉला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। हाईवे पर जाम लग गया मेहंदवास थाने के हैड कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि मेहंदवास थाना क्षेत्र के ही करीमपुरा गांव निवासी किसान प्रहलाद जाट (46) टोंक में बैंक से जरूरी काम काज निपटा कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे अरनिया नील के पास हाईवे पर चल रहे तेज़ रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख ट्रोले का ड्राइवर भाग छूटा । एक्सीडेंट के बाद यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वन-वे करवाकर वाहनों को निकाला।

Leave a Reply

You missed