Site icon Raj Daily News

ठंडे का भोग, जल अर्पण के लिए कतारों में खड़ी रही महिलाएं

transfar 105 174256128667dd60062770d whatsappimage20250321at55619pm biA6Y2

सिरोही | शीतला सप्तमी का पर्व शुक्रवार को जिलेभर में मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता को बासोड़ा का भोग लगाया व परिवार की खुशहाली की कामना की। जिला मुख्यालय के मोदी लाइन स्थित शीतला माता मंदिर में शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हुआ। वहीं मंदिर के बाहर मेला भी आयोजित हुआ। अल सुबह करीब 4 बजे से ही श्रद्धालुओं के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए मंदिर खुला और तभी से मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में भीड़ नहीं हो इसलिए व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं ने शीतला माता को नारियल, गुड व बासोड़े का भोग लगाकर खुशहाली की कामना की। इसी तरह जिले के अरठवाड़ा गांव के मंदिर में पोसालिया, बागसीन, उथमण, पालड़ी, चुली, छीबागांव, रुखाड़ा, जोयला, जोगापुरा और आल्पा समेत कई गांवों के श्रद्धालु पहुंचे। कालंद्री में सार्वजनिक तालाब के किनारे स्थित मंदिर में मेले का आयोजन किया गया। यहां मोहब्बत नगर, चडुवाल और वलदरा से श्रद्धालु पहुंचे। पिंडवाड़ा तहसील के पेशुआ गांव के मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर भोग लगाया और मन्नतें मांगी। मंदिर के बाहर लगी कतारें, महिलाओं ने सुनी कथा : महिलाओं ने परंपरा के अनुसार सामूहिक रूप से माता शीतला की कथाएं सुनी। वहीं दोपहर में एक साथ ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने से दर्शन के लिए करीब 500 मीटर लंबी कतारें लगी, जिससे उन्हें करीब 30 से 45 मिनट के इंतजार के बाद माता के दर्शन हुए। मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली पुलिस मौजूद रही। साथ ही शीतला माता पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव व कपिल वैष्णव समेत मंदिर सदस्यों की ओर से भी व्यवस्थाएं संभाली, ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो।

Exit mobile version