217fddd5 2d1a 46f2 8cf4 e9814fdb8c521752055580445 1752057548 5Q4Ujc

करौली में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन ने बुधवार को ‘भुगतान चेतावनी दिवस’ मनाया। संगठन ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीश को खुला ज्ञापन भेजा। प्रदेश संयोजक बृजमोहन योगी ने बताया कि बड्स एक्ट 2019 के तहत जमाकर्ताओं को 180 दिनों में जमा राशि का दो से तीन गुना भुगतान होना था। छह साल बीत जाने के बाद भी पीड़ितों को कोई राहत नहीं मिली है। संगठन का आरोप है कि अधिकारियों और सरकारों की निष्क्रियता कानून का उल्लंघन है। यह संविधान और लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों का हनन है। संगठन ने दोषी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने और बर्खास्तगी की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि 31 जुलाई 2025 तक मांगें नहीं मानी गईं तो मथुरा के फरह गांव के पास चुरमुरा हाईवे पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री को सत्याग्रह स्थल पर बुलाकर जवाबदेही तय करेंगे। न्याय नहीं मिलने पर संगठन मथुरा से दिल्ली तक पदयात्रा कर संसद भवन का घेराव करेगा। कार्यक्रम में राजेश गुप्ता, अनुज कुमार माथुर, प्रभुलाल माली, कमरसिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply