b994d779 590c 4a42 be40 7f264dd6f4871750675764151 1750680466 CZidvK

चूरू में यूनाइटेड कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने सोमवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में ठेकेदारों को लंबे समय से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी अधिकारियों द्वारा मनमाने नियम और नीतियां लागू करने से ठेकेदारों के मूल अधिकारों का हनन हो रहा है। इससे राज्य का विकास भी प्रभावित हो रहा है। सरकार और ठेकेदारों के बीच कई बार बातचीत हुई, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। इससे नाराज होकर प्रदेश के सभी ठेकेदार संगठनों ने 11 जून से सरकारी निर्माण कार्यों की निविदाओं का सामूहिक बहिष्कार शुरू कर दिया है। मांगें नहीं माने जाने पर 15 जुलाई से पूरे राजस्थान में सभी विभागों के विकास कार्य बंद कर दिए जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में राजेश ढाका, राजेंद्र, सहीराम, राजू थलोड, उत्तम सिंह, सुभाष, महेश शर्मा, पवन, संपत सिंह, करणी सिंह और वीरेंद्र गोदारा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply