ब्यावर में सिर पर डंडे से वार कर पत्नी और गांव के युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति फरार है। भागने से पहले आरोपी ने गांव के एक अन्य युवक से कहा था कि छत पर जाकर देख ले, मैंने उनको मार दिया है। युवक ने छत पर जाकर देखा तो महिला और युवक के शव पड़े थे। मामला रायपुर मारवाड़ में बर थाना क्षेत्र के आसन गांव का सुबह 7:30 बजे का है। सूचना पर जैतारण डीएसपी सत्येंद्र नेगी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। डीएसपी सत्येंद्र नेगी ने बताया- मृतकों की पहचान निर्मलनाथ (25) और शांति देवी (40) पत्नी आशुनाथ के रूप में हुई है। घटना के बाद आशुनाथ फरार है। पुलिस मामले में अवैध संबंध के एंगल से जांच कर रही है। पति ग्रामीण से बोला- छत पर जाकर देख, रात में मार दिया
निर्मलनाथ के मामा बाबूनाथ ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया- बुधवार सुबह 7:30 बजे गांव के रमेश नाथ ने बताया कि वह गांव में खेत पर गेहूं की फसल निकाल रहा था। इस दौरान वह तिरपाल लेने के लिए आशुनाथ के घर गया था। आशुनाथ ने तिरपाल देने से मना कर दिया और बोला कि ऊपर जाकर देख निर्मलनाथ को रात में हमने मार दिया। जब उसने छत पर जाकर देखा तो निर्मलनाथ और आशुनाथ की पत्नी शांति देवी का शव छत पर पड़ा था। रमेश ने तुरंत मुझे फोन पर सूचना दी। झगड़े के बाद छोड़ गई थी पत्नी
बाबूनाथ ने बताया कि निर्मलनाथ गांव में घर पर अकेला रहता था। उसके पिता की 25 साल पहले मौत हो चुकी है। एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। निर्मल शादीशुदा था, लेकिन विवाद के बाद पत्नी पीहर चली गई थी। वह मजदूरी करता था। उसकी मां पास में दूसरे घर में रहती थी। हत्याकांड के बाद से ही आरोपी आशुनाथ मौके से फरार है। आरोपी को तलाश रही पुलिस
बर थाने के हेड कॉन्स्टेबल चेनाराम सैनी ने बताया- दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करा दिया है। निर्मल का शव उसकी मां को सुपुर्द कर दिया है। वहीं शांति देवी के पीहर सूचना दी गई है। निर्मल के मामा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। आशुनाथ की तलाश की जा रही है। हत्या के कारण क्या रहे, इसकी जांच की जा रही है।
