पाली जिले के निमाज गांव में बजरी से भरे डंपर से सब्जी व्यापारी मल्लाराम कुमावत की मौत के मामले में दो दिन से चल रहा धरना-प्रदर्शन सोमवार दोपहर को प्रशासन के साथ हुए समझौते के बाद समाप्त हो गया। प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता के बाद अंतिम सहमति बनी, जिसके तहत मृतक के परिजनों को ₹15 लाख की आर्थिक सहायता, परिवार के दो सदस्यों को संविदा आधार पर नौकरी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया गया। समझौते के बाद धरनास्थल पर शव को हटाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान इलाके में भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। समझौता वार्ता में पूर्व मंत्री और जैतारण के पूर्व विधायक सुरेंद्र गोयल, सरपंच संघ अध्यक्ष किशोर चौधरी, समाजसेवी राजेश कुमावत, सामाजिक प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में निमाज ग्रामवासी मौजूद रहे। बता दें, घटना शनिवार की है जब सब्जी बेचकर लौट रहे मल्लाराम कुमावत को तेज रफ्तार बजरी डंपर ने कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया था। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए, एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले, साथ ही जिला कलेक्टर और एसपी को मौके पर बुलाकर वार्ता करवाई जाए। परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में सक्रिय बजरी माफिया अब जान लेने से भी नहीं हिचकते और प्रशासन चुपचाप तमाशा देख रहा है। धरना स्थल पर सोमवार को भी भारी भीड़ जमा रही और माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण बना रहा। इन मांगों पर बनी सहमति हालांकि मृतक परिवार की शुरुआती मांगें अधिक थीं, लेकिन प्रशासन की पहल और जनप्रतिनिधियों की मध्यस्थता के बाद समझौते हुआ। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर लगातार निगरानी की जाएगी और अवैध खनन पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। ये भी पढ़ें … ब्यावर में बजरी से भरे डंपर ने व्यापारी को कुचला:गुस्साए लोगों और पुलिस के बीच झड़प, सड़क पर रखा शव, प्रदर्शन-नारेबाजी ब्यावर में बजरी से भरे डंपर ने एक सब्जी व्यापारी को कुचल दिया। व्यापारी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रदर्शन रहे लोगों की हल्की झड़प भी हुई। एक्सीडेंट रविवार सुबह 9.15 बजे जैतारण के निमाज गांव में हुआ। पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट में व्यापारी मल्लाराम कुमावत की मौत हो गई। मल्लाराम बाइक से निमाज से बर की ओर जा रहे थे। (पूरी खबर पढ़ें)