सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 में डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलाकर सफल होने वाली ट्रेनी एसआई मंजू विश्नोई को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह की खंडपीठ ने जमानत दी है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता वेदांत शर्मा ने कोर्ट को बताया- मंजू पिछले 15 महीने से जेल में बंद है। अभी तक मामले में चार्ज भी फ्रेम नहीं हुए हैं। मामले में 110 अभियुक्त, 433 डॉक्यूमेंट्री एविडेंस और 122 गवाह हैं। ऐसे में ट्रायल में लंबा समय लगेगा। इसलिए जमानत का लाभ दिया जाए। हाईकोर्ट ने 13 मई को मंजू की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। बहन के लिए भी बैठाया था डमी
मंजू विश्नोई को एसआईटी ने 3 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार किया था। मंजू ने खुद और अपनी बहन संतोष विश्नोई की जगह डमी कैंडिडेट छम्मी को बैठाया था। संतोष और छम्मी दोनों भी जेल में हैं। एसआईटी की रिपोर्ट के अनुसार एसआई भर्ती में डमी कैंडिडेट बैठाने वाली 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया था। इनमें मंजू विश्नोई, संतोष विश्नोई, भगवती विश्नोई, इंदूबाला और हरकू हैं। भगवती विश्नोई को पहले ही जमानत मिल चुकी है। फर्जी डिग्री मामले में भी पहली जमानत
उधर, प्रदेश में फर्जी डिग्री बनाने के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट से पहली जमानत हुई है। जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह की खंडपीठ ने आरोपी प्रमजीत सिंह और मनदीप सिंह को जमानत दी है। प्रमजीत सिंह प्रकरण में मुख्य आरोपी सुभाष पूनिया का बेटा है। इस पर आरोप है कि फर्जी डिग्री का पैसा इसी के खाते में आता था। इसकी जमानत को हाईकोर्ट ने फरवरी में खारिज कर दिया था। वहीं मनदीप सिंह पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी सुमन के लिए सुभाष पूनिया के जरिए फर्जी डिग्री बनवाई थी। उसकी एवज में प्रमजीत सिंह के खाते में पैसे डाले थे मनदीप की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने मई में खारिज कर दिया था। मनदीप की पत्नी सुमन भी जेल में है। SI भर्ती मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… SI पेपरलीक में पूर्व RPSC मेंबर के बेटे को जमानत:कोर्ट ने शर्त रखी- गवाह को प्रभावित नहीं करेंगे; बेटी भी जेल से आ चुकी बाहर सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में RPSC के पूर्व सदस्य रामूराम राईका के बेटे देवेश राईका को भी सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। तीन दिन पहले 2 जून को बेटी शोभा राईका को भी अंतरिम जमानत मिली थी। (पूरी खबर पढ़ें)
