राजमेस के मेडिकल कॉलेजों में पहले से कार्यरत डॉक्टर्स के लिए राज्य सेवा नियम लागू नहीं करने व डाइंग कैडर में रखने के विरोध में राजमेस के चिकित्सक शिक्षकों का विरोध तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा और इस दिन भी सभी सामूहिक अवकाश पर रहे। मेिडकल कॉलेज भरतपुर में राजमेस के चिकित्सक शिक्षकों ने गेट पर जमकर नारेबाजी की और आरबीएम व जनाना अस्पताल में ड्यूटी नहीं दी। वहीं दूसरी ओर आरबीएम व जनाना अस्पताल में मेडिकल एंड हेल्थ विभाग के कार्यरत ग्रुप सैकंड के डॉक्टर्स ने मरीजों का उपचार किया। राजमेस आरएमसीटीए वेलफेयर सोसायटी के स्थानीय सचिव डॉ. हिमांशु गोयल ने बताया कि राज्य सरकार के बजट में राजमेस के मेडिकल कॉलेजों में राज्य सेवा नियम लागू करने की घोषणा की गई थी। लेकिन यह सिर्फ एक अगस्त के बाद नियुक्त होने वाले डॉक्टर्स पर ही लागू करने का निर्णय लिया और पहले से कार्यरत राजमेस के डॉक्टर्स को इससे अलग डाइंग कैडर में रखने का निर्णय लिया, जिसके विरोध में पूरे राजस्थान के राजमेस के पहले से कार्यरत चिकित्सक शिक्षक सामूहिक अवकाश पर हैं।राजमेस के चिकित्सक शिक्षकों को आरएसआर के लाभ से वंचित करना गलत है, जबतक सभी को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा तबतक वह सभी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
डाइंग कैडर के विरोध में मेडिकल कॉलेज में राजमेस के डॉक्टर्स ने किया धरना प्रदर्शन
