टोंक जिले में लोकदेवता डिग्गी कल्याणजी की लक्खी पदयात्रा से पहले सरकार यहां पहुंचने वाली सड़कों को ठीक करवाएगी। डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉरपोरेशन (आरएसआरडीसी) और पीडब्ल्यूडी के अफसरों को 11 अगस्त से पहले हर हाल में डिग्गी कल्याणजी जाने वाले सभी हाईवे और दूसरी सड़कों को रिपेयर करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बताया- अगस्त में शुरू होने वाले 59वें लक्खी मेले और पदयात्रा से पहले मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को ठीक करवाया जाएगा, ताकि पदयात्रियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो। मंदिर की ओर जाने वाली सड़कें अगर बारिश के कारण खराब हुई हैं तो पीडब्ल्यूडी उन्हें तत्काल ठीक करवाएगा। पेचवर्क का काम पूरा करवाया जाएगा जयपुर से भीलवाड़ा जाने वाले स्टेट हाईवे को भी रिपेयर करवाने के लिए आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिए हैं। सड़कों के पेच मरम्मत के प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भिजवा कर टेंडर कर दिए हैं। जल्द ही इसके वर्क ऑर्डर जारी करके पेचवर्क का काम पूरा करवा दिया जाएगा। देवली केकड़ी मालपुरा सड़क और डिग्गी-सोहेला सड़क (सोहेला से बोराखंडी तक) गारंटी अवधि में होने के कारण इनकी मरम्मत संबंधित कॉन्ट्रेक्टर से करवाई जाएगी। इसका भी जल्द काम शुरू करवाया जाएगा। इसी प्रकार मालपुरा से पिपणी सड़क के पेंच वर्क मरम्मत का काम शुरू करवा दिया है, जो जल्द पूरा करवाया जाएगा। हर साल जयपुर से डिग्गी कल्याण जी के लिए बड़ी पदयात्रा निकाली जाती है। इस साल 11 अगस्त से लक्खी मेले का आयोजन प्रस्तावित है। 11 अगस्त को जयपुर से पदयात्रा के साथ ही इस मेले का शुभारंभ होगा और 15अगस्त को पदयात्रा का निशान मंदिर पर चढ़ने के साथ ही इसका समापन होगा।