टोंक जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डिग्गी पुरी के राजा श्री कल्याण जी महाराज के मंदिर में शुक्रवार को फूल डोल महोत्सव मनाया गया। इसमें श्रीजी के संग होली खेलने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने श्री जी महाराज के मंदिर में गुलाल एवं फूलों से जबरदस्त होली खेली गई। फूलडोल महोत्सव को लेकर श्रीजी महाराज के मंदिर में अलग से झूले लगाए गए। जहां श्रीजी महाराज की छोटी मूर्ति को रखकर उन्हें झूला झुलाया गया। उनके रंग गुलाल लगाकर फूलडोल महोत्सव मनाया गया। श्री कल्याण जी महाराज के साथ आज सुबह मंगला आरती से ही होली खेलने शुरू गया। होली खेलने का यह सिलसिला सुबह 4 बजे से रात 9:30 बजे संध्या आरती तक लगातार चलता है। फूलडोल महोत्सव में जयपुर, मालपुरा, टोंक, पचेवर ,दूदू, किशनगढ़ ,दौसा सहित आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु आए। श्री कल्याण मित्र मंडल के पंडित विजय नारायण शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति होली के आयोजन को लेकर श्री जी महाराज के मंदिर परिसर में डीजे लगाकर श्री जी महाराज के भजनों पर श्रद्धालु नाच गा कर गुलाल उड़ा कर होली का त्योहार मनाया गया। इनपुट: दीपांशु पाराशर, डिग्गी।