Site icon Raj Daily News

डिग्गी कस्बे की अन्नपूर्णा रसोई बंद:गरीब, असहाय लोग परेशान, रियायती दर पर नहीं मिल रहा खाना

1001589518 1720790887 c2lLXm

डिग्गी कस्बे में अस्पताल परिसर में संचालित अन्नपूर्णा रसोई गुरुवार शाम से बंद है। गरीब और असहाय लोग रियायती दर पर खाना खाने के लिए तरस गए हैं। उन्हें कल शाम से ये आठ रुपये में भरपेट खाना नहीं मिल रहा है। डिग्गी के इरफ़ान मोहम्मद व सांवरा खारोल ने बताया कि यह रसोई गुरुवार शाम से बंद है। गुरुवार सुबह तो यह रसोई चालू थी, लेकिन तब भी लोगों को महंगा खाना मिला है। गुरुवार सुबह अन्नपूर्णा रसोई में खाना खाने गए तो उनसे साइड चलने की कहकर 8 रुपये की जगह 30 रुपये भोजन के लिए गए। फिर शाम को गए तो रसोई बंद मिली। ‌ शुक्रवार सुबह 11:30 बजे भी अन्नपूर्णा रसोई के ताला लगा हुआ मिला। अन्नपूर्णा रसोई संचालिका सुनीता पांचाल ने बताया कि 6-7 माह से उन्हें रसोई का बाकी बिल नहीं मिल रहा है। जहां से उधार में खाद्य सामग्री लाते थे, वहां से दुकानदार ने भी उधार देने से मना कर दिया है। इस समस्या को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन आश्वासन ही मिला पेमेंट नहीं मिला है। अब बिना रुपये इस रसोई को चालू रखना संभव नहीं है। जल्द चालू करने के प्रयास करेंगे राजीविका मिशन के मालपुरा ब्लॉक के आकाश गौतम ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। अन्नपूर्णा रसोई संचालिका द्वारा उन्हें अवगत कराया था,उसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को अवगत करा दिया था। जल्द बिल पास हो जाएंगे एवं रसोई चालू हो जाएगी। इनपुट: राजकुमार पाराशर, डिग्गी

Exit mobile version