Site icon Raj Daily News

डिग्गी पर लगी मोटर, कॉपर पत्ती और केबल चुराने के आरोपियों को जेल भेजा

शोभासर माइनर की डिग्गी पर लगी दो मोटर, कॉपर पत्ती, अर्थिंग प्लेट व कॉपर केबल चुराने के आरोप में गिरफ्तार चारों आरोपियों को नाल पुलिस ने शनिवार सुबह कोर्ट में पेश किया। यहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस मामले में रणबांकुरा सिक्योरिटी सर्विस फर्म प्रोपराइटर गोविंदसिंह ने 19 जून को मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 12 घंटे में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि मामले में भादरा के घेऊ हाल बीकाजी फैक्ट्री के पास रहने वाले मिश्राराम, उदट निवासी चैनाराम, संगरिया हाल रतनगढ़ निवासी करण व कावनी के तनवीर उर्फ बुलाकी खां को गिरफ्तार किया था। गिरोह के तीन सदस्य कबाड़ी का काम करते है, जबकि सरगना तनवीर अहमद उर्फ बुलाकी है। पुलिस ने चुराए गए सामान के साथ वारदात में उपयोग ली गई पिकअप को जब्त कर है।

Exit mobile version