whatsapp image 2025 04 16 at 54829 pm 1744815942 FmAlf0

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की मौजूदगी में बुधवार को पर्यटन भवन में अधिकारियों की मीटिंग ली। डिप्टी सीएम ने बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर, माउंट आबू और आहड़ के संग्रहालयों के संरक्षण के लिए विकास कराया जाए। दीया कुमारी ने कहा कि संग्रहालयों में बेशकीमती कलाकृतियां हैं। इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस हेतु कलाकृतियों का डिजिटल डेटा तैयार किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संग्रहालयों में कैमरे लगाने के निर्देश दिए। दीया कुमारी ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा विशेषज्ञों की टीम बनाकर उनकी राय के आधार पर संग्रहालय संरक्षण के विकास कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बिना सोचे समझे अव्यवहारिक रेनोवेशन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संग्रहालयों के संरक्षण के विजन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात और दिल्ली में संग्रहालयों के संरक्षण के भव्य विकास कार्य करवाए हैं जो कि अनुकरणीय है। इसी तर्ज पर राजस्थान में भी संग्रहालय संरक्षण के कार्य किये जाने के उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक रूप से राजस्थान के 5-7 आइकोनिक म्यूजियम के रेनोवेशन के लिए केन्द्र सरकार को ग्रांट हेतु प्रस्ताव भिजवाए जाने के निर्देश दिए। मूलभूत सुविधाओं का किया जाए विकास डिप्टी सीएम ने संग्रहालय पर साइनेज, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। प्रस्तुतिकरण में उक्त संग्रहालयों के नवीनीकरण का काम 35 साल बाद प्रस्तावित होना बताया गया।

By

Leave a Reply