राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बैरवा आज चित्तौड़गढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने मानपुरा स्थित नेचर पार्क में पौधारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में हिस्सेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने इस दौरान कहा कि बजट में चित्तौड़गढ़ को कई सौगातें मिली हैं। वह सभी घोषणाएं धरातल पर आए, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर हुई हार को लेकर कहा कि हार जीत लगी रहती है लेकिन भाजपा एक संस्कारवान पार्टी है। कहां कमी रह गई, इस पर समीक्षा करेंगे। प्रशासन का काम सराहनीय, पौधों का मां की तरह रखें ध्यान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा राजसमंद से शाम करीब 5 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचे। यहां वे मानपुरा स्थित नेचर पार्क में पहुंचकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का हिस्सा बने। उन्होंने यहां वट के पौधे का रोपण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडी हॉल में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मीटिंग ली और उनसे बजट में मिले सौगातों के बारे में चर्चा की। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि चित्तौड़गढ़ को अच्छी सौगातें मिलीं, यह खुशी की बात है। इन सभी घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए यह मीटिंग की जा रही है। “एक पौधा मां के नाम” अभियान से जुड़कर हर इंसान को अपना एक अपना दायित्व निभाना चाहिए। खुशी है कि यहां के जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों ने 11 लाख पौधे लगाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी अच्छी पहल करते हुए, नवाचार करते हुए हर पौधों का तीन साल तक देखरेख हो, उसका भी जिम्मा उठाया है। चाहे यह किसी के भी नाम से लगे लेकिन मुख्य मकसद पौधा लगाने का है। मां की तरह उनकी देखभाल करनी है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से दूषित वातावरण कम होगा और इस पर्यावरण की सुरक्षा में काम आएगा। पेड़ कम होने के कारण बरसात भी काम हो गई है। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में चल रही है जांच उन्होंने लॉ कॉलेज में फैकल्टी नहीं होने को लेकर कहा कि विधायक ने इस बारे में मुद्दा उठाया था। हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनके मंशा के हिसाब से ही काम होगा। उन्होंने मेवाड़ यूनिवर्सिटी के लिए कहा कि हम कोई महिमा मंडल नहीं कर रहे। एसओजी की जांच चल रही है। मैं मेवाड़ यूनिवर्सिटी के बारे में सब जानता हूं। उसमें कारवाई हो रही है। रेगुलर जांच चल रही है। नशा को रोकना हमारा दायित्व एक बार फिर डोडाचूरा नष्टीकरण का मामला उठा। इस पर उन्होंने कहा कि विधायक ने सुझाव दिया है, इस पर काम होगा। अगर युवाओं के नशे की प्रवृत्तियां बढ़ती जा रही हैं तो यह समाज के लिए खतरनाक है। हम इसमें कमेटी बनाकर जल्दी ही इसका उपाय करेंगे। कहां कमी है, उसपर समीक्षा करेंगे लोकसभा चुनाव में कई सीटों में पर हुई हार को लेकर डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि कोई हार नहीं हुई है। हमारी कहां-कहां कमी रह गई है, उसकी हम समीक्षा करेंगे। हार जीत तो लगी चलती रहती है। हमारे पार्टी का मिशन और विजन नीति और रीति सब एक है। हमारी पार्टी संस्कारवान पार्टी है। निश्चित रूप से हम आगे बढ़ोतरी करते ही जाएंगे। इस मौके पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़, डीएफओ (उपवन संरक्षक) विजय शंकर पांडेय, डीएफओ (वन्यजीव) सोनल जोरिहार, बीजेपी जिलाध्यक्ष मिठ्ठुलाल जाट, कमलेश पुरोहित सहित जिले के कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।