whatsapp image 2024 07 31 at 72806 pm 1722439388 FbRZKc

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बुधवार काे वाहन 6 वाहन चोरों काे गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने इन 6 बदमाशों के पास से चोरी की 11 बाइक बरामद की है। बदमाशों ने बाइक काे बेचने के लिए इंजन व चेसिस नम्बर बदल दिए थे। साथ ही एक बाइक के पार्टस अलग-अलग कर दिए थे। CCTV के आधार पर हुई पहचान डीसीपी कावेंद्र सागर सिंह ने बताया कि आरोपी विनोद कुमार मीणा निवासी मंडावरी दौसा, मुकेश मीणा, स्नेह कुमार, वईद खान निवासी गंगापुर सिटी, साहित खान निवाई-टोंक और योगेंद्र मीणा काे गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के बारे में कॉन्स्टेबल लोकेन्द्र सिंह व सावन काे सूचना मिली। इसके बाद थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों काे गिरफ्तार कर लिया गया। परिवादी पीतराम मीणा की 23 जुलाई काे गौरव टावर के पास से बाइक चोरी हाे गई थी। उसकी रिपोर्ट जवाहर सर्किल थाने में दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद सीसीटीवी में फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान की गई। बाइक मॉडिफाई करने पहचान मिटा देते एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनियां ने बताया कि आरोपी मुकेश मीणा और विनोद मीणा बाइक चुराने के बाद अपने साथी दोपहिया वाहनों के मिस्त्री साहिल व वईद खान काे बाइक मॉडिफिकेशन करने के लिए देते थे। ताकि बाइक काे काेई पहचान नहीं सके। इसके बाद स्नेह मीणा व योगेन्द्र उर्फ योगेश बाइक के इंजन व चेसिस नम्बर बदल देते थे। इस तरह वे फर्जी इंजन नंबर व चेचिस नंबर की बाइक काे 8-10 हजार रुपए में बेच देते थे। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद करने के साथ खुला हुआ इंजन, चेसिस व डाई, हथौड़ी, सुम्नी भी बरामद किए हैं।

By

Leave a Reply